भारत ने लीड्स टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टंप्स तक 215/2 स्कोर बनाया और फिलहाल इंग्लैंड से 139 रन पीछे है। रोहित शर्मा 59(156) और के.एल. राहुल 8(54) रन बनाकर आउट हुए जबकि चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रमश: 91*(180) और 45*(94) पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की तरफ से रॉबिन्सन और ओवरटन ने 1-1 विकेट चटकाए।
खेल
तीसरे दिन के बाद इंग्लैंड से 139 रन पीछे भारत

- 28 Aug 2021