Highlights

इंदौर

तीसरी पत्नी को दे रहा था छोडऩे की धमकी, महिला पुलिस ने समझाया

  • 23 Feb 2022

इंदौर। एक व्यक्ति अपनी तीसरी पत्नी को छोडऩे की धमकी दे रहा था, जबकि महिला उसके पहली पत्नी के बच्चों को भी संभाल रही थी। पुलिस ने दोनों को समझाया तो साथ में रहने के लिए तैयार हो गए।
महिला थाने पर एक पीडि़ता द्वारा शिकायत की गई कि उसके पति की यह तीसरी शादी है, मैं पूर्व पत्नी के बच्चों का लालन-पालन भी कर रही हूं, लेकिन पति का व्यवहार उसके प्रति अच्छा नहीं रहता है। वह बात-बात पर विवाद करता है और उसे भी मायके छोड़ देने की और तलाक देने की धमकी देता है। उक्त शिकायत पर जांचकर्ता सउनि उमा के द्वारा दोनों पक्षों को सुना उनकी काउंसलिंग की और पति को परिवार को जोड़े रखने की समझाइश दी तथा पत्नी के साथ सम्मानजनक, प्रेम पूर्वक व्यवहार करना, उसकी उपेक्षा ना करना आदि बातों को समझाया। पुलिस की व्यवहारिक काउंसलिंग से यह बात पति को समझ में आई और उसने अपनी गलतियों को माना और भविष्य में इस तरह की गलती ना करने की बात दोहराई और आपसी सहमति से राजीनामा कर पत्नी को खुशी-खुशी अपने घर ले गया।