Highlights

मनोरंजन

थलापति विजय ने अपने माता-पिता के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

  • 22 Sep 2021

थलापति विजय एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इसकी वजह कुछ और है। दरअसल विजय ने मद्रास हाईकोर्ट में अपने ही माता पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके साथ 11 लोगों के खिलाफ भी थलापति विजय ने शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल विजय के पिता और निर्देशक एसके चंक्रशेखर ने कुछ समय पहले एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी। इस पार्टी का नाम आॅल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम था। अब बात ये है कि कुछ वक्त पहले ही विजय ने अपने बयान में कहा था कि उनका इस चुनाव पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं है। अपने बयान में विजय ने फैंस से अपील की थी की वो इस पार्टी में सिर्फ उनका नाम देखकर ना जुड़ें। विजय ने ये भी कहा था कि अगर कोई भी उनके नाम  उनके तस्वीर या फैन क्लब  का इस्तेमाल करेगा तो वो उनके खिलाफ केस कर देंगे।