शाजापुर। जिले के मक्सी में पुलिस थाने की शासकीय भूमि से अवैध कब्जा मंगलवार को हटा दिया गया। वार्ड नंबर 14 में रहने वाले हाफिज़ शाह ने थाने की जमीन पर 16 साल पहले से टायर के पंचर बनाने की दुकान खोली थी। मक्सी का पुराना थाना भवन इस जमीन से दूर तो पुलिस ने उस दुकान चलाने पर आपत्ति नहीं उठाई, लेकिन थाने से लगी सरकारी जमीन पर नए थाना बिल्डिंग बनने लगी तो यह अतिक्रमण बाधा बनने लगा। 2 महीने पहले थाने की कमान संभालने वाले टीआई गोपाल चौहान ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए मक्सी नायब तहसीलदार को आवेदन दिया था।
जानकारी के बाद राजस्व अमले ने जांच कर सोमवार को जमीन से कब्जा हटाने के निर्देश जारी थे हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि हमने संबंधित पक्ष को 3 दिन पहले ही खुद अतिक्रमण हटाने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर मंगलवार को जेसीबी अतिक्रमण हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व अमला, नगर परिषद और पुलिस जवान मौजूद रहे।
शाजापुर
थाने की जमीन पर 16 साल पहले पंचर दुकान खोलने वाले ने किया पक्का निर्माण, अब तोड़ा
- 22 Dec 2021