इंदौर। जूनी इंदौर थाने के बाहर खड़े स्कूटर से सोने के जेवर और नगद चोरी हो गए। जिसके महिला के साथ यह वारदात हुई उसके पति पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस की लिस्ट में वह गुंडे की लिस्ट में शामिल है। वह गुंडा तीन मामलों में फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस उसे पकडक़र थाने लाई। पुलिस के पीछे-पीछे गुंडे की पत्नी भी अपने स्कूटर से थाने पहुंची। यहां स्कूटर खड़ा किया और उसमें चाबी लगी ही रह गई। इस बीच बदमाशों ने स्कूटर ने जेवर और नगद पैसे चुरा लिए।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक माही वर्मा निवासी जोशी कॉलोनी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया है। माही के मुताबिक बदमाश उसके स्कूटर से सोने के आभूषण और नकदी करीब 15 हजार रुपए चोरी करके ले गया।
जिस माही वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज की है। उसके पति लक्की उर्फ लखन तीन मारपीट और अवैध वसूली के मामले में फरार था। जूनी इंदौर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया। उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही थी। इसी समय पत्नी माही थाने पहुंची। माही की शिकायत के बाद पुलिस ने यहां कैमरों के फुटेज चेक किये। लेकिन माही वर्मा का स्कूटर काफी दूर कार के पीछे खड़ा होने के कारण फुटेज साफ दिखाई नहीं दिए। इस मामले में वहां पहुंचे दो संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन कुछ नहीं मिला। लक्की आदतन अपराधी है। वह करीब चार साल पहले जूनी इंदौर के साथ चंदन नगर इलाके में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के पंप पर दो बार गोलीकांड को अंजाम भी दे चुका है। भागने के दौरान उसका एक पैर भी टूट चुका है। सोमवार को भी पुलिस जब उसे पकडऩे पहुंची तो वह डिवइडर से कूद गया। जिससे उसके पैर में चोट आई है।
इंदौर
थाने के बाहर से उड़ाए नकदी और जेवरात, फरार गुंडे को पुलिस ने पकड़ा तो पीछे पत्नी भी पहुंची थी
- 07 Nov 2023