शिवपुरी। जिले के कोलारस थाने में पदस्थ एएसआई ने रविवार शाम को थाना परिसर में जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। तबीयत बिगडऩे के बाद एएसआई को इलाज के लिए कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसआई ने टीआई पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने जांच की बात कही है। वहीं एएसआई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थाने के भीतर किया सुसाइड का प्रयास
गुना निवासी राकेश पिता नाहर सिंह बंजारा (37) कोलारस थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने रविवार शाम कोलारस थाने में चूहामार दवा खा ली। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल पुलिस वाहन से एएसआई बंजारा को अस्पताल में भर्ती कराया।
टीआई पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप
यहां एएसआई राकेश ने आरोप लगाया कि उन्हें कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट परेशान करते हैं। टीआई ने झूठी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। एएसआई ने बताया कि थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिलीप, अवतार और नरेश गलत काम करते हैं लेकिन, टीआई अजय जाट मुझे प्रताडि़त करते हुए कार्रवाई की धमकी देते हैं। लगातार परेशान करते हैं।
शिवपुरी
थाना परिसर में एएसआई ने खाई चूहामार दवा, टीआई पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप
- 14 Oct 2024