इंदौर। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता तथा पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, हमारा आस-पास का वातावरण स्वच्छ व सुंदर हो इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दो दिन विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न पुलिस कार्यालयों एवं थाना व अन्य इकाईयों के परिसर में सफाई एवं पौधारोपण करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज इस अभियान की अगुआई करते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा आईजी कार्यालय इंदौर के परिसर में सफाई करवाते हुए पौधारोपण किया गया। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा डीआईजी कार्यालय गीता भवन इंदौर परिसर में स्वंय सफाई अभियान का नेतृत्व किया गया तथा डीआरपी लाईन परिसर में पौधारोपण किया गया।
इंदौर
थाना परिसर में सफाई एवं पौधारोपण
- 18 Sep 2021