आजाद नगर थाने में घरेलू कामकाजी महिलाओं के बच्चों को पुलिस ने कराया थाने का भ्रमण, थाने की कारवाई की दी जानकारी
इंदौर। थाने की हवालात में किन लोगो को रखा जाता है, पुलिस कहा पर रिपोर्ट दर्ज करती है, पुलिस में भर्ती कैसे हो सकते है। ये वो सवाल थे जो बच्चो ने पुलिस से पूछे। इस दौरान पुलिस ने बच्चो को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।
कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर हरिनारायनाचारी मिश्र और असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने थानों की कारवाई के बारे में बच्चो को जानकारी देने के लिए कहा है। इसी कड़ी में डीसीपी श्री आशुतोष बागरी, असिस्टेंट डीसीपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एसीपी श्री मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में आजाद नगर पुलिस काम कर रही है।
बुधवार को मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी संगठन के तहत चाइल्ड राइट मूवमेंट इंदौर के माध्यम से घरेलू कामकाजी महिलाओं के बच्चों को आजाद नगर पुलिस थाने का भ्रमण कराया गया। इंदौर शहर के अमन नगर, स्कीम न. 97, मूसाखेड़ी इलाके के करीब 70 बच्चो को थाने का भ्रमण कराया। इसका मुख्य उद्देश्य घरेलू कामकाजी महिलाओं के बच्चों को पुलिस थाने की गतिविधियों से अवगत कराना, अपराध से सतर्क कराना व पुलिस थाने में होने वाले कार्यों को समझाना था। आजाद नगर थाना थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी व अन्य पुलिस अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
थाना प्रभारी के द्वारा बच्चो को भ्रमण कराया गया व थाने में इस्तेमाल होने वाले शस्त्र व बंदूक इत्यादि के बारे में बच्चों को बताया गया। उन्होने बताया की मादक पदार्थों को बेचने और इन्हे बढ़ावा देने वालों पर कठोर से कठोर सजा का प्रावधान है। हमे अपराध नहीं करना है, नशा और अपराध से सावधान होना है।
अजनबी से नही करे बात
थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बच्चियों को बताया की कोई अजनबी उन्हें मिले तो उसके साथ ना जाए अगर वो कुछ खाने को दे तो नही ले। अगर उन्हें रास्ते में कोई परेशान करता है तो तुरंत शोर मचाकर लोगो की मदद ले। जब बच्चो ने पूछा की पुलिस में कैसे भर्ती हो सकते है तो त्रिपाठी ने बताया की अच्छी पढ़ाई कर वे पुलिस में भर्ती हो सकते है।
इंदौर
थाने पहुंचे बच्चो ने पूछा रिपोर्ट कहा लिखती है पुलिस, हवालात में किसे रखते हैं
- 23 Dec 2021