इंदौर। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तथा व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के मद्देनजर 18 अक्टूबर तक लाइसेंसधारियों को शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह संयोग ही है कि चुनाव तैयारियों के बीच त्यौहार शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में अब दशहरा और दीपोत्सव हैं। ऐसे में इस बार शस्त्र जमा कराने को लेकर कुछ लेतलाली है।
स्थिति यह है कि इंदौर में 12 हजार लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। इनमें से अभी आधों ने अपने हथियार थानों में जमा कराए हैं। इसके पीछे कारण 24 अक्टूबर को विजया दशमी है और अधिकांश का मानना है कि जातिबोध कराने वाले उनकी शान (हथियार) का वे इसी दिन विधिवत पूजन करते हैं इसलिए छूट की अवधि बढ़ाई जाएं। दूसरी ओर प्रशासन इस मामले कोई राहत देना नहीं चाहता। ऐसे में संभव है कि बुधवार को अधिसंख्य हथियार जमा करा लिए जाएंगे।
दरअसल, इस बार कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने इस संबंध में 15 अक्टूबर को आदेश जारी किया था। उस दिन शनिवार था। इस बीच दो दिनों में 3 हजार लोगों ने विभिन्न थानों में हथियार जमा किए। सोमवार को जरूर इसे लेकर लोगों में सक्रियता रही। एडीएम सपना लोवंशी ने बताया कि शुरुआती दो दिन में जरूर कम लोगों ने हथियार जमा कराए लेकिन सोमवार व मंगलवार को गति अच्छी रही। अभी विभिन्न थानों ने इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि 18 अक्टूबर तक हर हाल में अपने हथियार जमा करा दें।
उधर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर मांग की कि दशहरा राजपूत समाज का खास पर्व है। इसमें समाजजन द्वारा शस्त्र पूजन किया जाता है। ऐसे ही अन्य समाज के लोगों व लाइसेंसधारियों ने एडीएम सपना लोवंशी से कार्यालय आकर छूट देने की मांग की। कुछ ने दशहरे का कारण नहीं बताते हुए अन्य कारण बताए। इस पर उन्हें इसकी गाइड लाइन से अवगत कराया और कहा कि हथियार 18 अक्टूबर तक जमा कराने ही होंगे।
इंदौर
थानों में जमा होने लगे हथियार, आज आखिरी दिन
- 18 Oct 2023