शिवपुरी। महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर तुरंत कार्रवाई की सरकार की मंशा पर पलीता लगाने वाला मामला शिवपुरी में सामने आया। यहां विधवा महिला का शोषण करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने महिला थाना प्रभारी स्ढ्ढ प्रियंका को आवेदन फारवर्ड किया। थाना प्रभारी ने आवेदन पर कार्रवाई तो दूर, उसे देखना तक मुनासिब नहीं समझा। यही नहीं, महिला को थाने से बाहर भगा दिया। अंतत: पीडि़ता कार्रवाई की मांग को लेकर महिला थाने पर ही धरने पर बैठ गई। इसके बाद देर शाम शिवपुरी स्ष्ठह्रक्क अजय भार्गव को महिला थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करनी पड़ी।
लिव-इन में रहा, किया शोषण, शादी के नाम पर भागा
कोतवाली थाने के फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ बैराड़ क्षेत्र के ग्राम सिलपरी का मंगल धाकड़ पिछले दो साल से लिव-इन में रह रहा था। जब महिला ने शादी के लिए दबाब बनाया, तो वह भागने लगा। मामले में कार्रवाई के लिए पीडि़ता पहले कोतवाली गई। वहां से महिला थाने भेज दिया गया। यहां सुनवाई नहीं हुई, तो पीडि़ता शुक्रवार को एसपी राजेश सिंह चंदेल से मिली। एसपी ने फिर से आवेदन के साथ पीडि़ता को महिला थाने भेजा। महिला जब फिर से महिला थाने पहुंची, तो उसे वहां से दुत्कार कर भगा दिया गया। ऐसे में पीडि़ता धरना देने की बात कह कर महिला थाने पर ही बैठ गई है। उसका कहना था, जब तक सुनवाई नहीं होगी, यहीं बैठी रहूंगी। मामले में जब महिला थाना प्रभारी एसआई प्रियंका से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
आरोपी सहित माता-पिता ने दिया था शादी का आश्वासन
पीडि़ता ने बताया, करीब 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी। 3 साल बाद पति की मृत्यु हो गई। उसके बाद वह बेटे और बेटी के साथ रह रही थी। दो साल पहले मंगल सिंह नामक युवक उसे मिला। युवक और उसके परिवार वालों ने उसे शादी का भरोसा दिया। बच्चों को स्वीकारने का भरोसा दिया। इसी के चलते वह दो साल से मंगल सिंह के साथ लिव-इन में रह रही थी।
शादी कर लूंगा, पर कर दूंगा हत्या
महिला का कहना है, पुलिस शिकायत के बाद आरोपी उससे मिला। धमकी दी है कि वह पुलिस दबाब में उससे शादी तो कर लेगा, बाद में उसकी और उसके बच्चों की हत्या कर देगा। ऐसे में महिला भयभीत होने की बात कह रही है
शिवपुरी
थाने में धरना देने के बाद हुआ केस दर्ज
- 28 Aug 2021