Highlights

इंदौर

थाने में मनाया रक्षाबंधन, डीसीपी और टीआई ने बहनों को दिए गिफ्ट

  • 01 Sep 2023

इंदौर। लसूडिय़ा थाना परिसर में गुरुवार को रक्षाबधंन त्यौहारा मनाया गया। जिसमें डीसीपी, एडीशनल डीसीपी और एसीपी उपस्थित रहे। इस दौरान 200 से ज्यादा बहनों को उपहार दिए गए।
लसूडिय़ा टीआई तारेश कुमार सोनी ने बताया कि थाना परिसर लसूडिय़ा में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, जिसमें थाना क्षेत्र की लाड़ली बहना सेना ने उत्साह के साथ बढ़ चढक़र हिस्सा लिया । इस दौरान डीसीपी अभिषेक आनंद, एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह, एसीपी सोनाक्षी सक्सेना, नगर सुरक्षा समिति के लोग उपस्थित थे। डीसीपी अभिषेक आंनद ने इस दौरान कहा कि पुलिसकर्मी अपने घरों से दूर कर्तव्य स्थल पर होने के कारण रक्षाबंधन नहीं मना पाते हैं।
मेरा स्वयं का घर बहुत दूर है, लेकिन आप सभी को उपस्थित और स्नेह से मैं आज रक्षाबंधन का त्योहार परिवार की तरह मना पाया। इस अवसर पर थाना लसूडिय़ा के समस्त स्टाफ के सहयोग से बहनों को उपहार दिए गये । रक्षाबंधन के इस अनूठे कार्यक्रम में क्षेत्र की करीबन 200 महिलायें उपस्थित रहीं ।