जोहानिसबर्ग। भारतीय युवा शटलर अमन फरोग संजय ने दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज का खिताब जीता। खेलो इंडिया यूथ खेलों के चैंपियन संजय ने फाइनल में एक गेम से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए स्थानीय खिलाड़ी रॉबर्ट समर्स को 15-21, 21-16, 21-12 से हराकर लगातार दूसरी जबकि इस सत्र की कुल तीसरी ट्रॉफी जीता। संजय ने पिछले हफ्ते बोत्सवाना इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज जीती थी। इक्कीस वर्षीय संजय ने अगस्त में बेनिन ओपन जीता था।
साभार अमर उजाला
खेल
दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज का खिताब भारतीय शटलर अमन फरोग संजय ने जीता

- 08 Dec 2021