Highlights

दमोह

दमोह में बिल्ली के हमले से ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत

  • 03 Apr 2023

दमोह । सुरेखा कालोनी में बिल्ली के हमले से दो माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पलंग पर सोते समय मासूम बच्ची के सिर पर बिल्ली ने हमला बोल दिया उसके चीखने पर पिता बेटी के पास आए और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
देहात थाना की सागर नाका चौकी की सुरेखा कालोनी निवासी नीलेश खरे ने बताया कि उनकी पत्नी के यहां 16 जनवरी को दो जुड़वा बेटियां हुई थी जिसमें एक बेटी का नाम शिवांशी है जो अपनी दूसरी बहन के साथ पलंग पर सो रही थी और वह पूजा कर रहे थे। बच्चियों की मां बाथरूम में थी और मौसी हाथ् धोने गई थी। इसी दौरान एक बिल्ली कमरे में आ गई और उसने बेटी शिवांशी के सिर पर हमला कर दिया जिससे सिर के उपरी हिस्से का काफी मांस निकल आया और बेटी जोर से चिल्लाई तो वह कमरे में पहंुचे जहां बेटी खून से लहूलुहान थी और बिल्ली पलंग पर बैठी थी। उन्होंने बिल्ली को भगाया और स्वजनों के साथ बेटी को जिला अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि बिल्ली के हमले से ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
इस घटना से लोगों को एक सीख भी लेनी चाहिए कई घरों में लोग बिल्लियां पालते हैं जबकि वह मांसाहारी जीव हैं और काफी घातक भी होती हैं। इसलिए घर के छोटे बच्चों के साथ कोई घटना घटित न हो इसलिए इस प्रकार के जानवर पालना भी काफी घातक है