खड़े डंपर में घुसी थी बाइक, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, डंपर में लगाई आग
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में सिमरोल रोड पर गुरुवार रात को एक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। उनकी बाइक खड़े डंपर में घुस गई थी। रात को ही स्वजनों ने शव को सड़क पर रख कर चक्काजाम कर दिया और डंपर में आग भी लगा दी।
जानकारी के अनुसार सिमरोल रोड पर सड़क किनारे एक खराब डंपर खड़ा था। गुरुवार सुबह इस डंपर में बाइक सवार रंजोरिया ठाकुर पीछे से घुस गया, जिसे गंभीर हालत में मेवाड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया। उक्त खराब डंपर को दिनभर वहां से नहीं हटाया गया। रात आठ बजे के करीब इन्हीं के परिवार के दो सगे भाई सूरज व लक्ष्मण बाइक सहित पीछे से डंपर में घुस गए। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के स्वजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए तथा सुबह की घटना के बाद भी उक्त डंपर को नहीं हटाने के विरोध में सड़क पर शव को रख कर चक्काजाम शुरू कर दिया। इनका किशनगंज पुलिस के खिलाफ आक्रोश था। उनका कहना था कि सुबह हादसे के बाद भी पुलिस ने डंपर नहीं हटाया। आक्रोशित लोगों ने डंपर में आग भी लगा दी।
इंदौर
दर्दनाक सड़क हादसा- दो भाइयों की मौत
- 30 Jul 2021