रतलाम। रतलाम के महू नीमच रोड स्थित ओवर ब्रिज पर शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने ना केवल 8 साल की मासूम युक्ति और उसके पिता ओमवीर प्रजापति की मौत हुई है बल्कि पूरा परिवार ही टूट गया है ।
मृतक ओमवीर प्रजापति के पिता निरंजन प्रजापति सेवानिवृत पुलिसकर्मी है । 3 साल पहले पत्नी की मौत के बाद बेटा -बहु और पोती युक्ति ही उनकी दुनिया थे । लेकिन शुक्रवार को हुए हादसे ने उनकी दुनिया ही छीन ली । ओमवीर पिता को आराम करने का कह कर बेटी के साथ पत्नी को ऑफिस से लेने निकले थे और घर से कुछ मीटर की दुरी पर ही हादसे का शिकार हो गए । मृतक ओमवीर की पत्नी सोनल बेसुध है । 8 महीने पहले ही महाराष्ट्र से ट्रांसफर होकर मुख्य डाकघर रतलाम में पदस्थ हुई थी । लेकिन परिवार के साथ घर पर रहने का सपना इस क्रूर हादसे ने तोड़ दिया । शुक्रवार शाम हुए हादसे की खबर जिसे भी लगी वह स्तब्ध रह गया ।
1 घंटे तक सड़क पर पड़े रहे शव , आक्रोशित हुए लोग
मृतक 40 वर्षीय ओमवीर प्रजापति मंगलम सिटी में रहते थे। वह मंडी में अनाज व्यवसायी थे ।उनकी पत्नी सोनल प्रजापति डाक विभाग में कार्यरत है। जिन्हें ऑफिस से लेने के लिए ओमवर प्रजापति अपनी 8 साल की बेटी युक्ति के साथ घर से निकले थे लेकिन प्रताप नगर ब्रिज पर हुए दर्दनाक हादसे में दोनों पिता-पुत्र की दुखद मौत हो गई । हादसे की सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जिला अस्पताल से शव वाहन आने में हुई देरी की वजह से पिता पुत्री के क्षत-विक्षत शव करीब 1 घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे। इसके बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया और खरी-खरी सुना डाली इसके बाद आनन-फानन में 108 वाहन को बुलाकर पिता पुत्री के शव को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया ।घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । आरोपी की तलाश में स्टेशन रोड थाना पुलिस जुटी है ।
रतलाम
दर्दनाक हादसा-,पलभर में हँसता -खेलता परिवार तबाह
- 13 Aug 2022