Highlights

मनोरंजन

दलित समुदाय के खिलाफ की टिप्पणी, तमिल अभिनेत्री मीरा मिथुन के खिलाफ मामला दर्ज

  • 10 Aug 2021

तमिल सिनेमा की अभिनेत्री और मशहूर मॉडल मीरा मिथुन के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की साइबर विंग में मामला दर्ज हुआ है। अभिनेत्री पर आरोप है कि आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद मीरा मिथुन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। खबरों की मानें तो मीरा मिथुन के खिलाफ दलित समुदाय का सपोर्ट करने वाली राजनीतिक पार्टी श््र४ि३ँं’ं्र उँ्र१४३ँंँ्र ङं३ूँ्र ने मामला दर्ज करवाया है। पार्टी ने अभिनेत्री पर सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने एससी (अनुसूचित जातियों) को अपशब्द कहने का आरोप है।  बताया जा रहा है कि मीरा मिथुन को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभिनेत्री ने एक शो में बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा है कि सभी दलित जाति के फिल्म वर्कर्स को इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए। वहीं, शिकायतकर्ता का दावा है कि मीरा ने फिल्म जगत के फिल्म मेकर्स के बारे में गलत बातें कहीं।