Highlights

पलामू

दलित समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप

  • 14 Oct 2024

पलामू. झारखंड के पलामू जिले में दुर्गा पूजा मेले से घर लौट रही दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी. यह घटना शुक्रवार को नौडीहा बाजार पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई, लेकिन रविवार शाम को प्रकाश में आई.
मामले में जानकारी देते हुए उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (छतरपुर) अवध यादव ने कहा कि दलित परिवार की दो लड़कियां शुक्रवार को सरायडीह में नौडीहा पूजा मेले से घर लौट रही थीं. इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और अपराध को अंजाम दिया. आरोपियों के चंगुल से किसी तरह छूटकर घर पहुंची लड़कियों ने परिवार के सदस्यों को अपनी आपबीती सुनाई. 
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अवध यादव ने बताया कि अगले दो दिनों तक पंचायत स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. वहीं, इस संबंध में रविवार देर शाम शिकायत दर्ज कराई गई. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है.
नौडीहा बाजार थाने के प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना से दलित समुदाय काफी आक्रोशित है.  
साभार आज तक