दो लाख रुपए नकदी के साथ गृहस्थी का सामान जला
इंदौर। बिचौली मर्दाना इलाके में एक मल्टी की दसवी मंजिल पर आग लग गई। इस आग में घर में रखे दो लाख रुपए नकदी के साथ ही गृहस्थी का सामान भी जल गया। उधर उंचाई पर लगी आग के बुझाने में फायर बिग्रेड भी नाकाम होती दिखाई दी। इसके चलते मल्टी के ही अग्निशमन यंत्रों से ही आग पर काबू पाया गया।
घटना अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने बिचोली मदर्ना क्षेत्र की है। दमकल विभाग के अनुसार उन्हें सुबह छह बजे शिवनेहरी साहिल एम्पायर की दसवी मंजिल के फ्लेट नंबर 1001 में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर फायर की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। विभाग के अनुसार आग मनिषा पति संदिप धवन के यहां पर लगी।धमाके से निंद खुलीजानकारी के अनुसार परिवार सुबह सो रहा था। अचानक उन्हें धमाके की तेज आवाज से उनकी निंद खुली। यहीं नहीं आवाज इतनी तेज थी कि पूरी मल्टी सहित आसपास के क्षेत्र तक इसकी गुंज सुनाई दी। परिवार जैसे ही उठा तो उन्होंने देखा कि घर में आग लगी । यह देख जैसे तेसे वह बाहर निकले और अपनी जान बचाई। फिर फायर बिग्रेड को कॉल किया। वहीं बताया जा रहा है इस घटना में गृस्थी के सामान सहित दो लाख नगदी रुपए भी जले। धमाका किस कारण हुआ था। यह तो परिवार और फायर बिग्रेड भी नहीं बता पाए। माना जा रहा है कि किसी इलेक्ट्रीक सामान में धमाके के कारण आग लगी थी। मौके पर पहुंचे फायर फाईटर सिधे दसवी मंजिल पर पहुंचे और मल्टी के अग्निशमन यंत्रों और रहवासियों की मदद से पानी डाल कर आग पर काबू पाया।
इंदौर
दसवी मंजिल पर लगी आग
- 01 Feb 2022