Highlights

उत्तर-प्रदेश

दस दिन बाद थी शादी, लड़की ने शादीशुदा BF संग मिलकर खाया जहर

  • 20 May 2023

बांदा. प्रेमियों के लिए 'साथ जियेंगे, साथ मरेंगे' वाली कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी. लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा में हकीकत में भी ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़े की शादी न हो पाई तो दोनों ने जहर खा लिया. जहर खाने से जहां प्रेमिका की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है. इसी तरह इस लव स्टोरी का The End हो गया.
जानकारी के मूताबिक, चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना के एक गांव का रहने वाला युवक बांदा के बदौसा थाना इलाके में रेल विभाग में गेटमैन है. गेटमैन शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं. कई सालों से पास की एक लड़की से उसका अफेयर चल रहा था. पुलिस के मूताबिक, लड़की के घर वालों ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी थी.
लड़की ने शादी के लिए मना भी किया. वह अपने शादीशुदा प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी. लेकिन घर वालों की जिद के आगे उसकी एक न चल सकी. 31 मई को लड़की की शादी थी. जब इस बात का पता लड़की के शादीशुदा प्रेमी को लगा तो दोनों ने तय किया कि वे जिंदा रहते तो एक दूसरे के हो नहीं पाएंगे. इसलिए दोनों ने सुसाइड करने का प्लान बनाया.
दोनों ने गुरुवार की शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो घर वालों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जारी है.
पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, मामले की जांच भी शुरू कर दी है. प्रेमी के होश में आने का इंतजार है. उसके बयान लिए जाएंगे. फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC अतर्रा के फार्मासिस्ट सुभाष ने बताया कि प्रेमी जोड़े ने सल्फास की गोलियां खाई थीं. जिसके कारण प्रेमिका की मौत हो गई. जबकि, प्रेमी का इलाज अभी किया जा रहा है.
साभार आज तक