Highlights

इंदौर

दस दिन में एलएलबी-एमए, एमएससी सहित डेढ़ दर्जन रिजल्ट जारी

  • 16 Mar 2022

एमबीबीएस और बीडीएस फाइनल ईयर का मूल्यांकन तेज
इंदौर। जनवरी-फरवरी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की हुई सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने घोषित करना शुरू कर दिए हैं। बीते दस दिन में डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिजल्ट जारी किए गए हैं। इनमें एलएलबी, बीकामएलएलबी, एमए, एमएससी सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल है। इन दिनों मेडिकल पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष का मूल्यांकन चल रहा है, क्योंकि 31 मार्च तक विश्वविद्यालय को यह रिजल्ट देना है, ताकि विद्यार्थी अप्रैल से इंटर्नशिप शुरू कर सकें।
देवी अहिल्या विवि ने 18 जनवरी से 15 फरवरी के बीच बीबीए, बीसीए, एलएलबी (तीसरा और पांचवां सेमेस्टर), एमए, एमएससी, एमकाम, एमएसडब्ल्यू (तीसरा सेमेस्टर), बीबीएएलएलबी, बीकामएलएलबी, बीएएलएलबी (तीसरा, पांचवां, सांतवां और नौवां सेमेस्टर) की परीक्षाएं ली थीं। लगभग 48 हजार छात्र-छात्राएं 30 से ज्यादा पाठ्यक्रम की परीक्षाओं में शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 25 फरवरी से रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है। 2 से 14 मार्च के बीच पंद्रह से ज्यादा रिजल्ट आ चुके हैं। एमए (हिन्दी साहित्य), बीएससी नर्सिंग (थर्ड ईयर), बीएएलएलबी-बीबीएएलएलबी (तीसरा सेमेस्टर), एमकाम फाइनल सेमेस्टर, एमए (अंग्रेजी साहित्य), बीएससी नर्सिंग (फाइनल ईयर), एमएससी-एमएससी जूलाजी, बीकाम एलएलबी (तीसरा सेमेस्टर) के परिणाम घोषित हुए हैं।