कई हिन्दू संगठन भी थाने पहुचें,त्वरित कार्यवाही की माँग की।
इन्दौर। मंगलवार की शाम नाबालिक बच्ची अपनी माँ के साथ गेहूँ पिसवाने के लिए घर से निकली थी,रास्ते में चक्की के पास ही एक मोहसिन नाम क लडके ने नाबालिक बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की।
मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर का है,जहाँ एक नाबालिक बच्ची अपनी माँ के साथ गेहूँ पिसवाने के लिये जा रही थी,चक्की के पास पहुचते ही आरोपी मोहसिन शेख ने बच्ची का हाथ पकड़कर अपहरण करने की कोशिश की,बच्ची और माँ के शोर मचाने पर वहां खड़े लोगों और चक्की वाले मोहित वराड़े ने भागकर बालिका को आरोपी के हाथ से छुडाया।और आरोपी को सभी ने पीटा। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची आरोपी को धर दबोचा।आरोपी मोहसिन शेख चंदन नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है।घटना का पता चलते ही शहर के कई हिन्दू संगठन द्वारकापुरी थाने में पहुच गए,और सड़को पर उतर आये। मामले की गम्भीरता को समझते हुये वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एस पी प्रशांत चौबे,सी एस पी परिहार भी मौके पर पहुचे,और तत्परता के साथ मामले को शान्त किया।आरोपी मोहसिन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी पर 354 और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।जांच के बाद ही पता चलेगा आरोपी की क्या मंशा थी।