Highlights

भोपाल

दहशत फैलाने का नया ट्रेंड, मारपीट कर बदमाश बना रहे अश्लील वीडियो

  • 07 Nov 2022

भोपाल। राजधानी में अब दहशत फैलाने का बदमाशों का नया ट्रेंड सामने आ रहा है। कोलार के बाद अब टीटीनगर में भी आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को प्यार से बुलाया और बाद में उसे एक मकान की छत पर ले जाकर पेशाब पिलाने की कोशिश कर उसका अश्लील हरकत करते वीडियो बना लिया। बाद में उसे ब्लैकमेल कर उससे जबरन पांच हजार रूपये यूपीआइ से अपने खाते में जमा करा लिए। हालांकि युवक ने भी इसका बदला लेने बदमाशों के एक गुुुुर्गे को पकड़ लिया और उसके साथ भी ऐसी ही गंदी हरकत की। बाद में इन घटनाओं के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए गए।
पुलिस ने दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, जेके टॉवर जवाहर चौक के पास रहने वाला राहुल कुशवाह उर्फ ब्लैकी (21) निजी काम करता है। उसने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि 17 अक्टूबर की रात 11 बजे वह दफ्तर के पास दोस्त आकाश कुशवाह के साथ खड़ा हुआ था। इसी बीच इलाके का शातिर बदमाश अज्जू शूटर, सचिन बच्चा, तिलक कामले, निहाल समेत पांच लोग दो बाइक पर आए। राहुल ने पुलिस को बताया कि तिलक कामले बात करने के लिए हम दोनों को अपने घर की छत पर ले गया। धमकाते हुए बोला- तुम्हें भाई बनने का शौक चढ़ा है।
एरिया में हमारी चलती है। हमने माफी मांगी, लेकिन सचिन बच्चा और तिलक ने हम दोनों को लोहे की रॉड, डंडे से पीटा। गिलास में पेशाब पीने के लिए दिया। मना करने पर आकाश के कान पर इतनी जोर से मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया। बाद में बदमाश ने सचिन बच्चा ने अश्लील हरकत करते हुए हमारा वीडियो वायरल बना लिया। 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे नहीं देने पर मोबाइल छीन लिया। बाद में यूपीआइ से 5 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। बाकी के 5 हजार रुपये नहीं देने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया वायरल कर दिया। वीडियो में सचिन बच्चा अश्लील हरकत करते दिख रहा है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। इसमें अज्जू शूटर और सचिन की टीटीनगर में लंबी चौड़ी अपराधिक कुंडली है।
दर्ज हुई एफआइआर
इस घटना के बाद से राहुल भी अपने साथियों के साथ सचिन बच्चा और अज्जू शूटर गैंग से बदला लेने की फिराक में उसके गुर्गों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच अज्जू शूटर का दोस्त अंबेडकर नगर निवासी गौतम शंकले (21) मिल गया। राहुल और उसके साथी उसे सुनहरी नगर के मैदान में लेकर पहुंचे। आरोपितों ने गौतम का भी पीटते हुए वीडियो बनाया। उसे कमरे में लेकर गए, जहां उसका भी अश्लील वीडियो बना लिया। इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।बाद में गौतम ने टीटी नगर थाने पहुंचकर आकाश, राहुल कुशवाह उर्फ ब्लैकी, रोहित उर्फ बाली, निखिल, वरुण उर्फ तेजा के खिलाफ केस दर्ज कराया। वरूण उर्फ तेजा पर चार अपराध दर्ज हैं।