Highlights

इंदौर

दहेज के लिए दो महिलाओं को सताया

  • 11 Mar 2022

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर दहेज के लिए महिलाओं को सताने के मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। चंदननगर पुलिस ने बताया कि चंदूवाला रोड नाले के पास चंदननगर में रहने वाली तबस्सूम पति कासिम शेख ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी बड़वानी में रहने वाले कासिम शेख से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसे दहेज की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा और जान से मारने की धमकी देता है।
इसी प्रकार  महिला थाना पुलिस ने बताया कि दौलतगंज रानीपुरा में रहने वाली रेहाना अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी सोहेल निवासी चम्पाबाग से हुई थी। शादी के बाद से ही पति सोहेल व मुमताजबी उसे दहेज नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते हुए मारपीट करते है।
यहां भी प्रताडऩा
राऊ पुलिस ने बताया कि नखराली ढाणी क्वार्टर में रहने वाली ममता मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी अंगत पिता शिवभजन मिश्रा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति अंगद उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट करता है। पुलिस ने सभी मामलों में पति सहित ससुरालवालों पर प्रकरण दर्ज किया।