इंदौर। ससुराल वालों ने 14 लाख की गाड़ी के लिए बहू को सताना शुरू कर दिया। पति ने एक माह पूर्व युवती को मायके छोड़ दिया और कहा कि अब गाड़ लेकर ही आना।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि साबिर पटेल के बेटे ओशाब की शादी 2 मार्च 2020 को खजराना निवासी जन्नत पटेल के साथ हुई थी। शादी में लड़की के परिवार ने काफी दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वालों की मांग लगातार बढ़ती गई। आरोप है कि अभी तक 20 लाख के लगभग ससुराल वाले ले चुके हैं। जन्नत के भाई के अनुसार गत 2 अक्टूबर को ओशाब जन्नत के साथ उनके घर आया और यह कहते उसे उसे छोड़ दिया कि जब तक गाड़ी नहीं दिलवाओगे, यह यहीं रहेगी। मांग पूरी नहीं होने पर उसने दूसरी शादी करने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इंदौर
दहेज के लिए पत्नी निकाला, 14 लाख की गाड़ी की कर रहे थे मांग
- 13 Nov 2021