Highlights

इंदौर

दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला, सामान और जेवरात भी नहीं दिए

  • 23 Oct 2021

इंदौर। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि दहेज के लिए पीडि़ता के साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
एमआईजी पुलिस ने बताया कि पूनम शर्मा की रिपोर्ट पर ऐश्वर्र्य, रमेश, कीर्ति निवासी गणेशपुरी कालोनी के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट की जा रही थी और सताया जा रहा था। पिछले दिनों भी उसके साथ मारपीट कर बेदखल कर दिया। फरियादी ने जब शादी के जेवरात की मांग की, तो उसे देने से भी इंकार कर दिया और हेराफेरी कर दी। जब पुलिस ने उनसे जेवरात का हिसाब मांगा, तो वो नहीं दे पाए। उसी आधार पर दहेज के साथ हेराफेरी की धारा भी लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों परिवारों में अनबन चली आ रही है।
ससुर-बहू में मकान किराए को लेकर विवाद
भंवरकुआं इलाके में मकान से मिलने वाले किराये को लेकर ससुर और बहू के बीच तनातनी हो गई। बहू ने अपने भाई को बुलाकर बुजुर्ग के साथ मारपीट करवा दी। बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत की है।  पुलिस के अनुसार संजयगांधी नगर पालदा में रहने वाले राधाकिशन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने मकान किराए पर दिया है। इसी मकान में बेटा और बहू भी रहते है। कल बहू ने किराएदार से कहा कि आज के बाद किराया मुझे देना, मैं यहां की मालकिन हूं। इस पर बुजुर्ग ने आपत्ति ली तो बहू ने महू में रहने वाले भाई गजेंद्र को फोन कर बुलाया। गजेंद्र ने आते ही बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।