Highlights

इंदौर

दहेज के लाख रुपए लिए और फ्लैट बेचकर दुबई भाग निकला पति

  • 12 Mar 2022

इंदौर। एक महिला को उसके पति ने दहेज के लिए सताया तो पीडि़ता के मायके वालों ने करीब 25 लाख रुपए यह सोचकर दे दिए कि बेटी का घर नहीं बिगड़े। इसके बाद भी दहेजलोभी पति का लालच कम नहीं हुआ वह और रुपयों की मांग करने लगा। नहीं मिलने पर बच्चों के फिक्स डिपॉजिट के 20 लाख रुपए निकाल लिए और बाद में पत्नी व मासूम बच्चों को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं वह फ्लैट बेचकर दुबई चला गया। मामले में पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
महिला थाना पुलिस के अनसुार फरियादीया श्रीमति नेहा जैन (39)साल निवासी चंदलोक कॉलोनी हाल मुकाम श्रीनगर की शिकायत पर उसके पति रोहन जैन पर केस दर्ज किया है। नेहा ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी वर्ष 2012 में रोहन पिता स्व. जिनेन्द्र जैन से हुई थी। शादी में मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सोने चाँदी की रकम , कार व गृहस्थी का सामान दिया था ।मेरे पति से मुझे दो पुत्र एक बेटा पार्थ जैन  8 साल तथा दुसरा ध्रुव जैन उम्र  3 साल है। शादी के छ: माह बाद से ही मेरे पति रोहन मुझे सताने लगे। कहते कि तेरे पिता के घर से हमे रूपये लाकर दे तब तुझे अच्छे से रखेंगे। मैने यह बात परिवार वालों को बताई तो माता पिता ने थोडे थोडे करके करीब 25 लाख रूपये दिये। सोचा की मेरा घर ना बिगडे, किन्तु उसके बाद भी मेरे पति और रूपयो के लिये दबाव बनाने लगे। मेरे चरित्र पर शंका कर मेरे मोबाइल के व्हाटसअप , कॉल ओर मैसेज चैक करते व मुझे अपशब्द बोलते है। पति ने मेरी व मेरे दोनो बच्चो की फिक्स डीपोजिट के रूपये भी बैंक से करीब 20 लाख रूपये निकाल लिये है ।  गत दिनों रोहन ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे व मेरे दोनो बच्चो को घर से निकाल दिया तथा हमारा फ्लेट बेचकर दुबई चले गये ओर मेरे दोनो बच्चो के पासपोर्ट व अन्य सामान अपने पास रख लिया है तब से मैं मायके में रह रही रही हूं। मामले में पुलिस का कहना है रोहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।