Highlights

इंदौर

दहेज में 15 लाख रुपए की मांग

  • 12 Feb 2022

इंदौर। एक महिला से दहेज में 15 लाख रुपए लाने की मांग की गई। यह मांग पूरी नहीं होने पर उसे सताया गया। पीडि़ता ने पुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया है।
महिला थाना से मिली जानकारी के मुताबिक गोकुलदीप अपार्टमेंट खातीवाला टैंक में रहने वाली आशा राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी चंदननगर में रहने वाले सोहन उर्पस जितेंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही पति सोहन व ससुरालवाले सुमित्रा राठौर, माया चौहान व सोनल सोलंकी उसे दहेज में 15 लाख रु. नहीं लाने की बात पर शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते है। ससुरालवालों से परेशान महिला ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि क्लर्वस कालोनी में रहने वाली सारिका वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी नंदानगर में रहने वाले अमित वर्मा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति अमित, सास कुसुम, ननद नीलम उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर जान से मारने की धमकी देते है।