पति सहित सास-ससुर और देवर पर प्रताडऩा का केस
इंदौर। धूमधाम से लाखों खर्च कर शहर की नामी होटल में शादी कर बेटी को विदा किया था। सूरत निवासी दहेजलोभी परिवार ने 25 लाख रुपए, 7 सीटर कार और 20 तोला सोने की और मांग करते हुए विवाहिता को मायके भेज दिया। प्रताडि़त युवती ने पति सहित सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है।
महिला थाना टीआई ज्योति शर्मा के अनुसार पीडि़ता प्रियंका जुमरानी पति लविश चुघ (29) नि. खातीवाला टैंक की शिकायत पर उसके पति लविश चुघ, सास दिव्या, ससुर जयदेव और देवर हर्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने शिकायती आवेदन में बताया कि उसकी शादी 21 जून को होटल सयाजी में उसकी शादी सूरत निवासी लविश चुघ से हुई थी। शादी में पिता ने लविश को 1.51 लाख नकद टीका, सोने की चेन, गिन्नी के साथ 11 लाख नकद दहेज, आई 10 कार, सोने-चांदी के जेवर सहित गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले ताना देने लगे कि उन्हें मनचाहा दहेज नहीं मिला। छोटी-छोटी बात पर सभी उसे प्रताडि़त कर गालीगलौच करने लगे। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। परेशान होकर दिसंबर में पीडि़ता ने अपने भाई को जानकारी देकर सूरत बुलाया। भाई से भी ससुराल वालों ने दुव्र्यवहार करते हुए कहा कि उक्त मांग पूरी होने पर ही इसे रखेंगे। इस पर वह भाई के साथ मायके आ गई। काफी समझाईश के बाद भी ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं थे। इस पर पीडि़ता ने आखिरकार पुलिस की शरण ली। पुलिस ने सभी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
दहेज में 25 लाख नकद और 7 सीटर कार की मांग
- 04 Feb 2022