Highlights

इंदौर

दहेज में 5 लाख की मांग

  • 08 Aug 2024

इंदौर। एक महिला से उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज में 5 लाख र ुपए की मांग की, नहीं लाने पर उसे प्रताड़ित किया। चंदन नगर पुलिस ने नरगिस हुसैन निवासी सकीना मंजिल तीसरी गली की शिकायत पर पति शाहरुख, देवर सलमान, ससुर अंसार हुसैन और सास शमीम बी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । सभी खजराना सुपर पैलेस के रहने वाले हैं। नरगिस ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी उसके देवर सलमान से ही हुई थी । सलमान ने उसे तलाक भी दे दिया है।  इधर उसका पति-देवर और परिवार वाले उसे 5 लाख रु. की मांग कर रहे हैं । लगातार उसे यातनाएं देकर मारा पीटा जा रहा था।  पिछले दिनों भी उसे जमकर मारा पीटा और घर से निकाल दिया।  तब से वह अपनी मां के घर रह रही है। बाद में उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।