क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
इंदौर। शहर में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रेग्यूलेटर की खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच और खादय विभाग ने छापामार कार्रवाई कर मूसाखेड़ी मेन रोड से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 14 सिलेंडर, 6 गैस रेग्यूलैटर, 2 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त किए हैं।
क्राइम पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि आजाद नगर क्षेत्र के मूसाखेड़ी मेन रोड स्थित गैस चूल्हा सुधारने की दुकान में घरेलू उपयोग में आने वाले गैस सिलेंडरों का भंडारण कर जनजीवन को खतरे में डालते हुए अन्य छोटे छोटे गैस सिलेन्डरों में गैस भर कर अवैध रूप से बेचते हुए अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा है। इस पर खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ छापामार कार्रवाई की गई। यहां से सनी पिता घनश्याम यादव निवासी मेनरोड मूसाखेड़ी और अभिनंदन पिता रामप्रसाद जाटव निवासी भारत गली चौधरी पार्क मयूर नगर को पकड़ा। गोडाउन से 14 नग गैस सिलेंडर अलग-अलग कम्पनी के, 6 गैस रेग्यूलेटर व 02 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।
इंदौर
दो आरोपियों से 14 सिलेंडर, 6 गैस रेग्यूलैटर, 2 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त
- 03 Feb 2022