Highlights

इंदौर

दुकानदारों को सड़क व फुटपाथ पर सामान ना रखने की दी समझाइश

  • 15 Dec 2023

निरंतर रिमूव्हल विभाग की टीम फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की करेगी कार्यवाही
  इंदौर । राजस्व प्रभारी  निरंजनसिंह चौहान ने बताया कि महापौर  पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक गोलू शुक्ला द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा व आस-पास के क्षेत्रो में दुकानदारो द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ व सडक किनारे सामान रखकर विक्रय करने वालो को समझाईश दी गई, साथ ही अपील की गई कि सामान दुकान के अंदर रखकर ही विक्रय करने अन्यथा निगम द्वारा सामान जब्ती के साथ अन्य आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।  इस दौरान राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान, क्षेत्रीय पार्षद, अपर आयुक्त  अभिलाष मिश्रा, मनोज पाठक, रिमव्हूल विभाग की टीम व अन्य उपस्थित थे।  
महापौर श्री भार्गव द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा में रेहडी व फुटपाथ पर सामान रखकर विक्रय करने वालो दुकानदारो को सर्वप्रथम आज समझाईश देते हुए, कहा कि शहर के बेहतर यातायात को बनाने के साथ ही राहगीरो के आवागमन को देखते हुए, निगम द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत आज दुकानदारो को समझाईश दी गइ  है, इसके पश्चात भी अगर दुकानदारो द्वारा रोड पर या फुटपाथ पर सामान रखकर सामान का विक्रय किया जाता है कि निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।  इसके साथ ही महापौर जी द्वारा राजबाडा के मध्य सीटी बस के संचालन को लेकर भी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित कि निर्धारित समय व स्थान पर ही सीटी बस का संचालन करते हुए, समय सीमा का भी ध्यान रखे, यहां-वहां सीटी बस को खडा ना रखे, ताकि आमजन को यातयात मे सुविधा मिले। इस दौरान महापौर श्री भार्गव, विधायक श्री शुक्ला व राजस्व प्रभारी श्री चौहान द्वारा शहर के समस्त व्यवसायियो से हाथ जोडकर अपील की गई कि वह अपने व्यवसाय का संचालन दुकान परिसर में ही करे, सडक व फुटपाथ पर सामान रखकर कर व्यवसाय ना करे, आज हमारे द्वारा आप सभी को समझाईश दी जा रही है, शहर के विकास में सहयोगी व्यापारियो से निवेदन किया कि आप सभी के सहयोग से शहर के यातायात में सुधार होने के साथ ही नागरिको को यातायात सुगम होगा व पैदल फुटपाथ पर चलने वाले राहगीरो को भी चलने में सुगमता होगी, अन्यथा निगम द्वारा मुहिम चलाकर, ऐसे दुकानदारो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। साथ ही समस्त व्यापारियो से अपील की है कि वह अपनी दुकानो के बाहर वाहन पार्किंग ना करते हुए, निर्धारित पार्किग स्थल पर ही वाहन को पार्क करे।