Highlights

इंदौर

दुकान और मकानों में घुसे चोर, नकदी व जेवरात सहित अन्य माल उड़ाया

  • 18 Nov 2023

इंदौर। चोरों ने एक हेयर सैलून दुकान को निशाना बनाया है। बदमाश यहां से महंगे मोबाइल और नगदी ले उड़े। इसी प्रकार सूने मकानों को भी चोरों ने निशाना बनाकर वारदातों को अंजाम दिया।
जूनी इंदौर थाने में अब्दुल वाहिद पिता ताबिल हुसैन निवासी सिरपुर बांक धार रोड की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका श्याम नगर मेन रोड पर ताज हेयर सैलून नाम से कटिंग की दुकान है। कल दिन में अज्ञात बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और अंदर रखें मोबाइल व 5000 नगदी ले उड़े।
इसी प्रकार भंवरकुंआ क्षेत्र में चोरी की वारदात फरियादी दीपक पिता मोहनलाल प्रजापत निवासी मां दुर्गा नगर के मकान में हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी मकान के नाचे के कमरे में घुसे और अलमारी का लाक तोडक़र सोने का हार,मंगलसूत्र, अंगूठी, झूमकी,टाप्स, नथ,चांदी की पायल,चांदी के सिक्के और 2& हजार 500 रूपए चुरा ले गए। इधर थाना राऊ इलाके में चोरी की वारदात फरियादी पवन कुमार पिता बद्री प्रसाद निवासी साई रायल कालोनी के मकान में हुई। उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने मकान का ताला तोड़ दिया और भीतर घुसे। बदमाशों ने अलमारी में रखे सोने के जेवर और नकदी रूपए चुरा लिए।तीनों वारदातों में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।