इंदौर। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपियों ने किराना दुकान में भी चोरी की थी।
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि फरियादी राजेन्द्र रसिले ने रिपोर्ट कि मेरी बजाज सीटी 100 बाइक को घर के बाहर खडी की थी जो चोरी हो गई। इसी प्रकार वंदना गुप्ता ने रिपोर्ट किया कि मेरी दुकान से किराने का सामान चोरी हुआ है। उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश करते हुए टीम के द्वारा द्वारकापुरी क्षेत्र के तमाम स्थानों पर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तभी मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि बालाजी प्रापट्री के सामने कुन्दन नगर मेन रोड इन्दौर मे एक व्यक्ति एक बजाज कम्पनी की सीटी 100 मोटर सायकल बेचने/ गिरवी रखने के लिये आने जाने वाले लोगो से बातचीत कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर उसके व्दारा बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकडा गया, जिससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम विक्की उर्फ विक्रम तेजवानी नि. हवा बंगला होना बताया, उसके पास से चोरी की बाइक जब्त की गई। आरोपी विक्की उर्फ विक्रम तेजवानी से पुछताछ करते उसके द्वारा अपने साथी आरोपी कमल जोशी निवासी- अस्था पैलेस , दीपक कदम निवासी- बाल्दा कालोनी इन्दौर के साथ मिलकर श्रीराम नगर मे नर्मदा किराना दुकान से शक्कर व तेल के पाउच चुराये थे और तीनो आरोपियों ने बराबर हिस्से कर बाट लिये थे। उक्त माल तीनों आरोपियों के कब्जे से तीन-तीन स्वादिष्ट कम्पनी के एक-एक किलो के कुल नौ तेल के पाउच जप्त किये ।
इंदौर
दुकान में चोरी करने वालों ने चुराई थी बाइक
- 20 Jun 2023