Highlights

इंदौर

दुकान में चोरी, सीसीटीवी फुटेज से धराए बदमाश

  • 06 Jan 2022

इंदौर। एक दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर धरदबोचा। आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार महेश प्रजापत निवासी गणेशधाम कालोनी की शिकायत पर ऋषभ प्रजापत, विशाल सोलंकी और अंकित प्रजापत के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।  फरियादी की गणेशधाम में दूध डेयरी है। उसने कल दुकान खोली तो गल्ले की नकदी और सिगरेट के पैकेट गायब थे। दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जब उसे देखा तो तीनों मुलजिम चोरी करते नजर आए। बाणगंगा पुलिस को शिकायत करने के बाद उन्हें पकड़ लिया है और माल बरामद भी किया जा रहा है।
ताला तोड़कर चोरी
उधर, तेजाजीनगर पुलिस ने असरावद खुर्द के प्रेमसिंह मंडलोई की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। उसके घर का ताला तोड़कर घुसे बदमाश हजारों का माल ले उड़े। राजेन्द्रनगर पुलिस ने सुभाष पाटीदार निवासी सेटेलाइट टाउनशीप बिजलपुर की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
मुक्तिधाम में बने मंदिर से कलश चुराया
मालवामिल मुक्तिधाम में बने पुराने मंदिर का कलश बदमाश चुरा ले गए। बुधवार सुबह आसपास के लोग मुक्तिधाम गए तो वहां बने भैरव मंदिर के गुम्बद परलगा पीतल का कलश गायब था। रहवासियों ने इसकी सूचना परदेशीपुरा पुलिस को दी। रहवासियों के अनुसार दो दिन पहले भी बंसीप्रेस की चाल स्थित हनुमान मंदिर से दनपात्र और कलश चोरी हुआ था, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। आरोप है कि मुक्तिधाम में देर रात तक नशेडिय़ों का जमघट लगा रहता है, संभवत: उन्हीं में से किसी ने वारदात की है। उधर, भोपाल के अशोककुमार सक्सेना की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। प्रिंस हुडई पार्किंग के पास से फरियादी की कार अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों का पता लगा रही है।