Highlights

इंदौर

दुकान में हुई चोरी का आरोपी पकड़ाया

  • 02 Aug 2023

इंदौर। समीपस्थ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के पीथमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकान में हुई चोरी को पुलिस ने सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इलेक्ट्रानिक दुकान में हुई चोरी में एलईडी टीवी, स्पीकर, स्मार्ट वाच, हेड फोन, मोबाइल जैसा सामान था। जिनकी कुल कीमत 60 हजार रुपए थी। इसकी चोरी को पुलिस ने 7 घंटे में ट्रेस कर आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि फरियादी अनूप पिता आनंद गुप्ता (22) निवासी विजय नगर कॉलोनी इण्डौरामा सेक्टर 3 स्थित पीथमपुर की इलेक्ट्रानिक दुकान की रात में शटर उचकाकर एलईडी टीवी, स्पीकर, स्मार्ट वाच, हेडफोन, मोबाइल सामान चुराकर ले गया।
इसकी रिपोर्ट पर थाना पीथमपुर पर अपराध कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी संजय पिता नहार सिंह मोर्य (19) निवासी ग्राम मोहनपुरा गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रानिक दुकान में चोरी गए सामान को बरामद किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में कुछ और खुलासे की उम्मीद है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।