फिल्म 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को धमकी भरा संदेश मिला है। क्रू मेंबर को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद क्रू मेंबर को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है। बता दें, फिल्म को लेकर इसकी रिलीज से पहले से ही विवाद चल रहा है और इसे कई जगहों पर बैन भी कर दिया गया है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, फिल्म 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है। पुलिस के अनुसार, फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने उन्हें बताया कि क्रू मेंबर्स में से एक को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। पुलिस ने कहा, 'संदेश ने उस व्यक्ति को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी और कहा कि उन्होंने कहानी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया।'
पुलिस ने जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही एक्शन लेते हुए फिल्म के क्रू मेंबर को सुरक्षा मुहैया कराई। लेकिन अभी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई है क्योंकि उन्हें अभी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है। गौरतलब हैं, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 8 मई यानी बीते 'शांति बनाए रखने' और राज्य में 'नफरत और हिंसा' की घटनाओं से बचने के लिए फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगा दिया है।
साभार अमर उजाला
मनोरंजन
द केरल स्टोरी के सदस्य को मिली धमकी
- 09 May 2023