Highlights

इंदौर

दो किसानों की मौत, एक ने खाया जहर, दूसरे की करंट लगने से गई जान

  • 18 Dec 2021

इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में करोड़पति किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। वह दिनभर खेतों में घूमा और शाम को जहर खा लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।  वहीं एक अन्य किसान की करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृत किसान का नाम अनिल संघवी है। बताया जाता है कि अनिल के पास खेती की काफी जमीन है। वह खेती किसानी करता था। कल दिनभर वह खेतों में काम काज देखने के लिए गया था और शाम को घर आने के बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी। मामले में परिवार के लोग भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि किन कारणों के चलते अनिल यह कदम उठाया। उधर, मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और जांच के बाद ही खुदकुशी के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
उधर, चद्दरों में फैले करंट की चपेट में आनेसे किसान की मौत हो गई। शिप्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बजरंग पालिया में रहने वाले जितेन्द्र पिता लक्ष्मण के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। साथ आए परिजनों ने बताया कि रात वह बाथरूम के लिए घर के बाहर जाने लगा, जैसे ही ऊसने चद्दरों को हाथ लगाया, उसमें फैले करंट की चपेट में आ गया। शिप्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है।