Highlights

इंदौर

देखकर हंसने की बात पर विवाद, लडक़ों पर हमला

  • 07 Oct 2024

इंदौर।  देखकर हंसने की बात को लेकर विवाद हो गया और बदमाशों ने गरबा देखने के लिए जा रहे लडक़ों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
घटना बाणगंगा इलाके की है। पुलिस ने बताया कि विक्की कुशवाहा की शिकायत पर आरोपी अमन योगी, बाबू योगी और रानू काला तीनों निवासी सुगंधा नगर के खिलाफ  मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। विक्की ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त हिमांशु और कपिल के साथ गरबा देखने के लिए जा रहा था। आपस में हंसी मजाक कर रहे थे, तभी तीनों आरोपी बजरंगपुर आनंद बाग में मिले । उन्होंने यह कहकर नाराजगी जताई कि उन्हें देखकर क्यों हंस रहे हो।  विक्की और उसके दोस्तों ने कहा कि वह आपस में हंसी मजाक कर रहे हैं तुम्हें देखकर नहीं हंस रहे। इसी बात को लेकर तीनों पर नाराज हो गए उन्होंने बेल्ट निकाले और विक्की और उसके दोस्तों पर टूट पड़े उन्हें जमकर मारा पीटा। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।