दिग्गज अभिनेता रमेश देव का मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हार्ट अटैक की वजह से 93-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता रमेश ने 'आनंद', 'आप की कसम', 'मेरे अपने', 'कोरा कागज़' और कई अन्य हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ मराठी सिनेमा व थिएटर में भी काम किया था।
मनोरंजन
दिग्गज अभिनेता रमेश देव का 93 वर्ष की उम्र में निधन
- 03 Feb 2022