बी टाउन इंडस्ट्री से हाल ही में बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि बाॅलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर यूसुफ हुसैन का इंतकाल हो गया है। यूसुफ हुसैन के निधन की जानकारी मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने दी।
युसूफ हुसैन की बेटी सफीना की शादी हंसल मेहता से हुई है। अपने ससुर के निधन पर उन्होंने शोक जाहिर किया। हंसल ने अपनी पोस्ट में लिखा-'मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे। मैं परेशानी में था। फिल्ममेकर के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था।
तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक पर साइन किया और शाहिद पूरी हो गई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। आप मेरे पिता समान थे। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।'
मनोरंजन
दिग्गज एक्टर यूसुफ हुसैन का निधन
- 30 Oct 2021