इंदौर। ए.बी. रोड डकाच्या स्थित ऋषि तीर्थ परिसर इन दिनों मंत्रों, श्लोकों एवं भगवान के जयघोष की मंगल ध्वनि से गूंज रहा है। आचार्य प्रसन्न ऋषि म.सा., आचार्य विहर्ष सागर म.सा. और आचार्य दयासागर म.सा. ससंघ के सान्निध्य में नवीन जिनालय के पंचकल्याणक महोत्सव में बुधवार को 81 कलशों से सौभाग्यवती एवं कुमारिकाओं ने मंदिर-वेदी एवं शिखर शुद्धि की रस्म की गई। इस मौके पर माता की गोद भराई भी की गई।
श्रीमज्जिनेद्र पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी ऋषभ पाटनी, राजकुमार जैन, विमल झांझरी एवं अंकुर पाटनी ने बताया कि सुबह नवग्रह शांति हवन, गर्भ कल्याणक एवं विधान पूजन के बाद आचार्यश्री विहर्ष सागर महाराज के केश लोच किए गए। शाम की आरती का सौभाग्य हितेश जैन एवं पारसनाथ भगवान की मुख्य वेदी के शुद्धिकरण का लाभ गौतमपुरा के अभिषेक प्रकाश जैन और ऋषभ अंकुर पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। बुधवार को भगवान को वेदियों में विराजित करने के लिए जिनालय परिसर में भव्य जलयात्रा भी निकाली गई।
छह वेदियों के शुद्धिकरण के बाद दोपहर में आचार्य प्रसन्न ऋषि महाराज, आचार्य कुमुदनंद, आचार्य विहर्ष सागर एवं आचार्य दयासागर म.सा. ससंघ के सान्निध्य में 'ऋषि तीर्थ पूजा' पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। ऋषि तीर्थ परिसर का समूचा माहौल भक्ति भाव से भरपूर बना हुआ है, जहां विद्वान आचार्यों के अमृत प्रवचनों की वर्षा के साथ प्रतिष्ठाचार्य पं. प्रदीप जैन एवं पं. नितिन झांझरी के श्रीमुख से मंत्रों एवं श्लोकों की मंगल ध्वनि गुंजायमान हो रही है।
महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी ऋषभ पाटनी एवं दिलीप जैन के अनुसार महोत्सव में गुरुवार, 29 फरवरी को सुबह जाप -अभिषेक के बाद जिनबालक के प्रथम दर्शन, सौधर्म इंद्र के एक हजार नेत्रों से जिनबालक के दर्शन, जन्माभिषेक के लिए पांडुकशिला की ओर जुलूस के रूप में प्रस्थान, अभिषेक, बाललीला एवं कुमारक्रीडा के आयोजन होंगे। शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
इंदौर
दिगंबर जैन मंदिर में आयोजन:81 कलशों से हुआ मंदिर वेदी और शिखर का शुद्धिकरण
- 29 Feb 2024