इंदौर। शहर में लगातार सूने मकानों में चोरी की वारदातें हो रही है। घटना को रोकने पुलिस ने बड़े पैमाने पर धरपकड़ अभियान चला रखा है। अभियान अंतर्गत खजराना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने डेढ़ माह पहले खजराना थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के समीप सांई कृपा कालोनी में सूने मकान से नकदी चुराई थी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की क्षेत्र के बड़ला में दो युवक खड़े हैं। दोनों युवक रंगाई पुताई का काम करते हैं, लेकिन खूब पैसा खर्च कर रहे हैं। आशंका है चोरी की वारदात की है। सूचना पर पुलिस ने मुखबीर के बताए स्थान से दो युवकों इमरान पिता भय्यू अजमेरी निवासी खजराना और उसके साथी सलमान पिता शहजाद निवासी चंदननगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने फरियादी के घर से 20 हजार रुपए चुराए थे। सोलह हजार रुपए मौज मस्ती में खर्च हो गए। उनके पास से पुलिस को 6 हजार रुपए मिले हैं।
इंदौर
दो चोरों से नकदी बरामद, पूछताछ जारी
- 15 Dec 2023