'द केरल स्टोरी' के बाद अब पश्चिम बंगाल में एक और फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर और मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. कथित रूप से, इससे पहले फिल्म के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मामले में आगे पूछताछ करने के लिए कोलकाता पुलिस ने मेकर्स को, 30 मई को एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है.
'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज किया गया था. ट्रेलर में दावा किया गया था कि बंगाल के हालात 'कश्मीर से भी बदतर' हैं. ट्रेलर में दिखाई गई कहानी में यह भी दावा था कि बंगाल में हिंदुओं के साथ 'नरसंहार' और 'मास रेप' की घटनाएं हो रही हैं और उनका पलायन चल रहा है. फिल्म के ट्रेलर में यह भी दावा किया गया है कि 'संगठित रोहिंग्या और कट्टरपंथी बांग्लादेशी समूहों को सरकारी सहयोग देकर' पश्चिम बंगाल में बसाया जा रहा है.
प्रोड्यूसर ने प्रधानमंत्री से किया निवेदन
'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म तथ्यों के आधार पर बनाई है. उन्होंने कहा, 'मैंने तथ्यों के आधार पर फिल्म बनाई है. मैंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश करता हूं. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का नरसंहार, बलात्कार और पलायन हो रहा है. इतनी फाइल्स और एप्लीकेशन लगाईं जा रही हैं जो किसी को पता भी नहीं हैं. मैंने बहुत रिसर्च की है और फिल्म तथ्यों पर आधारित है.'
साभार आज तक
मनोरंजन
'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस
- 27 May 2023