Highlights

इंदौर

दो तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

  • 30 Dec 2023

इंदौर। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शादी में रूपये की जरूरत थी। इसलिए वह ब्राउन शुगर खरीदकर लेकर आए थे। पुलिस को देख वह भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक भंडारी ब्रिज के पास पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखते ही गाड़ी मोडक़र हुए भागने लगे। शक के आधार पर पीछा किया तो यू टर्न करते समय उसकी बाइक पिसल गई थी इस दौरान दोनों को दबोच लिया गया।
दोनों की पहचान राकेश पुत्र बद्रीलाल चौहान गोमा की फेल और आनंद उर्फ दोपत पुत्र श्रीपाल नायक निवासी गौरीनगर के रूप में हुई है। दोनों से पुलिस से भागने को लेकर पूछताछ की गई तो पहले गाड़ी के डॉक्यूमेंट नहीं होने का बहाना बनाने लगे।
सिपाही रोशन और भोला को शंका हुई तो बाइक की चेंकिग की। जिसमें बाउन शुगर मिली। आरोपियों ने बताया कि परिवार में शादी है। खर्च के लिए रूपये नहीं थे तो सोचा की ब्राउन शुगर बेचकर कुछ रूपये आ जाएंगे। जिससे काम हो जाएगा।