Highlights

इंदौर

दो तस्करों से डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर जब्त

  • 26 Sep 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुराई मोहल्ले में दो ब्राउन शुगर के तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 1.50 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की गई है। पूछताछ कर इनसे आगे पूछताछ कर अन्य तस्करों के बारे में जानकारी ली जा रही है। क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध बाइक पर सवार होकर छोटी ग्वालटोली क्षेत्र के कमला नेहरू स्कूल के पास मुराई मोहल्ले से ब्राउन शुगर की तस्करी की डिलेवरी के लिए निकलने वाले हैं। टीम ने छोटी ग्वाल टोली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोहित रायकवार निवासी मूसाखेड़ी एवं मयंक शाहू निवासी ललितपुर ,यूपी को को पकड़ा। इनकी तलाशी ली गई तो 15 ग्राम ब्राउन शुगर मिली जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है। इनसे अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

डॉक्टर से विवाद, बीच बचाव में युवक घायल
इंदौर। बाणगंगा इलाके में एक डाक्टर से विवाद के दौरान बीच बचाव करने आए एक युवक पर आरोपी ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। डॉक्टर विशेष पिता संतोष सोनी, निवासी बड़वानी हाल मुकाम एमराल्ड सिटी की शिकायत पर सागर ठाकुर,हार्दिक मालवीय,रोहित ठाकुर के खिलाफ हमले का केस दर्ज किया है। डॉक्टर के मुताबिक आरोपी उनके दोस्त विशाल खरे से गाली गलौज कर रहे थे। उन लोगों को रोका तो आरोपी अपनी कार से बेसबाल का बैट और डंडा निकालकर लाए और हमला बोल दिया। विशाल ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने विशाल पर चाकू से हमला कर दिया। बाणगंगा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।