क्राइम ब्रांच ने सटोरिए को लाइव पकड़ा, राजस्थान-गुजरात मैच की चल रही थी बुकिंग
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने आईपीएल सट्टा पकड़ा है। आरोपी अन्नपूर्णा और द्वारकापुरी थाने की सीमा के बीच बुकिंग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 मोबाइल, लैपटाप और हिसाब-किताब जब्त किया है। क्राइम ब्रांच के पहुंचने के बाद भी ऑनलाइन बुकिंग मोबाइल पर चालू थी।
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक उनकी टीम ने धीरेन्द्र पुत्र राजेंद्र सोनी निवासी सुदामा नगर को पकड़ा है। आरोपी राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटन्स टीमों के बीच चल रहे मैच की बुकिंग कर रहा था। जब क्राइम ब्रांच की टीमें यहां पहुंची तो आरोपी लाइव बुकिंग कर रहे थे। क्राइम ब्रांच ने इस दौरान कार्रवाई का वीडियो भी बनाया। क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक धीरेन्द्र अपने घर पर ही बैठा हुआ था। उसके पास से 9 मोबाइल, 9 सिम, लैपटॉप, वाईफाई सिस्टम और लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसे अन्नपूर्णा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
इंदौर
दो थानों के बीच चल रहा था आईपीएल सट्टा
- 11 Apr 2024