इंदौर। संक्रमण की रफ्तार ने जिला प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है। अब इसकी चपेट में मंत्री, अफसर, आमजन के बाद अब पुलिस अफसर-कर्मचारी भी चपेट में आ गए हैं।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि सोमवार तक जिले के 25 अफसर-कर्मचारी संक्रमित होकर उपचाररत हैं। उन्होंने सभी अफसरों, कर्मचारियों को आगाह किया कि स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में तत्काल जांच कराएं। जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होने पर ही कार्यस्थल पर पहुंचें। बता दें, कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 860 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे, जिसमें कुछ संक्रमितों की मौत हो गई थी। पुलिस जवानों और उनके परिजन के संक्रमित होने पर उन्हें बेहतर इलाज देना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। इसे देखते हुए पुलिस कोविड सेंटर को तैयार किया गया है। अधिक मात्रा में अफसर-कर्मचारी संक्रमित निकले तो उन्हें सेंटर में भी भेजा जा सकता है।
इंदौर
दो दर्जन से अधिक पुलिस अफसर-कर्मचारी कोरोना संक्रमित
- 18 Jan 2022