इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर दो दुकानों में घुसे चोर हजारों रुपए का माल चुरा ले गए। दोनों ही मामलो में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रावजी बाजार में धीरज बाबू भाई की किराना दुकान में बदमाश घुस गए। बदमाशों ने शटर उचकाया और तेल की पेटियां, 35 किलो शकर, 70 किलो आटा, 3 किलो ड्रायफ्रूट, 3 किलो हल्दी, 5 किलो मिर्ची और 20 हजार कैश सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए। धीरज की शनि मंदिर के समीप किराना की दुकान है। रात में वह दुकान बंद कर घर चले जाते है। पुलिस के मुताबिक बदमाश माल भर कर ले जाने के लिए गाड़ी लेकर आए थे।
इसी प्रकार एमआईजी पुलिस ने बताया कि प्रियदर्शनी कालोनी में रहने वाले पीयूष पिता राजरूप खंडेलवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि रविनगर खजराना में उसकी मेडिकल दुकान है। 3 दिसंबर को वह रात को दुकान बंद कर घर आ गए थे। सुबह उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया कि आपकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। फोन के बाद पीयूष तुरंत दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर उचका हुआ है और अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे 40 से 45 हजार रु. नकदी व वैसनरा बैंक के दो चेक बगैर साइन करे हुए गायब थे। पुलिस फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी पुसटैज खंगाल रही है।
घर को भी बनाया निशाना
वहीं जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी कालोनी में रहने वाले संजय सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सोने की नथ, कान के टाप्स, चांदी की पायल व नकदी 8 हजार रु. चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंदौर
दो दुकानों में घुसे चोर
- 06 Dec 2021