Highlights

इंदौर

दो दुकानों में लगी

  • 18 Jan 2022

इंदौर। बीती रात शहर में दो दुकानों में आग लग गई। दोनों ही स्थानों पर फायर ब्रिगेड ने मौेके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फायर कंट्रोल रुम के अनुसार पहली घटना सोमवार देर रात दो बजे की है। सूचना मिली थी कि खंडवा रोड़ रानीबाग के पास बने सांची पार्लर में आग लगी। इस पर तुरंत दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब आदे घंटे में तीन हजार लीटर पानी डाल आग बुझाई। बताया जा रहा है जहां आग लगी थी वह पालर्र सागर पिता सोहन लाल कुश्वाह का है। वहीं दूसरी घटना मालवा मिल चौराहे स्थित पूजा सामाग्री की दुकान की है। यहां आग लगने की सूचना, दमकल विभाग क ो करीब चार बजे लगी थी। सूचना के बाद तुरंत फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और छह हजार लीटर पानी डाल आग पर काबू पाया। यहां पर आग लगने के दौरान अल सुबह क ाफी भीड़ लग गई थी। हालांकि दोनों ही जगहों पर आग लगने का कारण नहीं पता चला वहीं किसी तरह की कोई जन हानी भी नहीं हुई।