पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक 10 साल की बच्ची अपनी दादी को बचाने के लिए चेन स्नैचर से भिड़ गई। बच्ची की हिम्मत के आगे चेन स्नैचर को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग बच्ची की हिम्मत और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि घटना पुणे शहर में बीती 25 फरवरी को घटी, जब शहर के मॉडल कालोनी इलाके में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला लता घाग अपनी पोती रुतवी घाग के साथ घर जा रहीं थी।
इसी दौरान सामने की तरफ से एक बाइक सवार उनके पास आया और रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की। यह देखकर 10 साल की रुतवी झपटमार से भिड़ गई और उसने एक थैला हाथ में पकड़े हुए था, रुतवी ने उसी थैले को झपटमार के मुंह पर मारना शुरू कर दिया। बच्ची के इस हमले से हड़बड़ाया झपटमार तुरंत मौके से भाग निकला।
इस छीना झपटी में बुजुर्ग महिला सड़क पर गिर गईं, जिससे उन्हें चोट आई हैं। वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 393 के तहत पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
साभार अमर उजाला
पुणे
दादी को बचाने के लिए चेन स्नैचर से भिड़ी 10 साल की बच्ची
- 10 Mar 2023